किताबें किताबे तो बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने कभी इस दिल के पन्नों को भी पलट लिया करो जरूरी नहीं कि तुम्हारी, नजरे हमें देखे इस कदर कभी फुर्सत से इन लफ्जो का, ऐतबार भी कर लिया करो जाने क्या क्या लिखा है हमने, तुम्हें दीदार करने के लिए हमारे लफ्जो का भी कभी प्यार से ,हक तो अता कर लिया करो #wordoftheday#dmon@sunnychait