Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन्होने कुछ इस कद्र सम्भाला अपनी ज़ुल्फो दो उंगलिय

उन्होने कुछ इस कद्र सम्भाला 
अपनी ज़ुल्फो दो उंगलियों से 
ये देख कर मेरा दिल बहक गया

यह देख कर दिल जो बहका
फिर सम्भल न सका
दिल को संभालने के लिये
मैंने अपनी नज़र को 
दूसरी तरफ घुमा लिया

लेकिन नज़र भी 
उनको देखने के लिए तड़पती रही
अभी सिर्फ दिल ही बहका था
अब तो नज़र भी बहक गई

उन्होने कुछ इस कद्र सम्भाला 
अपनी ज़ुल्फो दो उंगलियों से #psp_की_कविता
#poetry_of_psp
उन्होने कुछ इस कद्र सम्भाला 
अपनी ज़ुल्फो दो उंगलियों से 
ये देख कर मेरा दिल बहक गया

यह देख कर दिल जो बहका
फिर सम्भल न सका
दिल को संभालने के लिये
मैंने अपनी नज़र को 
दूसरी तरफ घुमा लिया

लेकिन नज़र भी 
उनको देखने के लिए तड़पती रही
अभी सिर्फ दिल ही बहका था
अब तो नज़र भी बहक गई

उन्होने कुछ इस कद्र सम्भाला 
अपनी ज़ुल्फो दो उंगलियों से #psp_की_कविता
#poetry_of_psp
pratyushs0362

Pratyush PSP

New Creator
streak icon1