यह नहीं रुकता एक क्षण किसीके प्रतीक्षा पर चलता रहेता है हर समय करवट बदल कर ए मनुष्य तु क्यू दुख हैं ए सोचकर कि मेरा दुख कभी नहीं जायेगा मुझे छोड़ कर आज दुख है तो कल सुख आयेगा यह सब समय का ही खेल समय मुस्कुराते हुए कहेता है बदल जायेगा तेरा किस्मत तु जरा सब्र तो कर। -संध्याराणी दास सुप्रभात। कहावत है कि समय बड़ा बलवान होता है, लेकिन इस बात को मानता कौन है। #समयबड़ाबलवान #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi