Nojoto: Largest Storytelling Platform

Vote मताधिकार पर अधिकार किस बात का, हमसे जो जीता उ

Vote मताधिकार पर अधिकार किस बात का,
हमसे जो जीता उसे हमपर है अधिकार क्या,
हम नहीं देंगे मत ये मानसिकता किस काम की,
सरकार तो चुन ही ली जाएगी जो बर्षों से रही है बिना काम की,
है नाम की सत्ता , हैं नाम के ये सत्ताधारी,
अपने ही हक से अभिन्न रहेगी जनता बेचारी,
कहीं सुना था मुश्किल है पर जब कभी ये होगा,
(मिले सूर मेरा तुम्हारा तो सूर बने हमारा!)
NOTA का बटन जब हर एक शख्स दबाएगा,
तब हमारे देश का सत्ताधारी होश में आएगा,
वरना कौआ चुगेगा दाना और मताधिकार
लिए हर शख्स दर दर की ठोकर खायेगा।

©Pràteek Siñgh #Indian #Voters #opinion

#voting
Vote मताधिकार पर अधिकार किस बात का,
हमसे जो जीता उसे हमपर है अधिकार क्या,
हम नहीं देंगे मत ये मानसिकता किस काम की,
सरकार तो चुन ही ली जाएगी जो बर्षों से रही है बिना काम की,
है नाम की सत्ता , हैं नाम के ये सत्ताधारी,
अपने ही हक से अभिन्न रहेगी जनता बेचारी,
कहीं सुना था मुश्किल है पर जब कभी ये होगा,
(मिले सूर मेरा तुम्हारा तो सूर बने हमारा!)
NOTA का बटन जब हर एक शख्स दबाएगा,
तब हमारे देश का सत्ताधारी होश में आएगा,
वरना कौआ चुगेगा दाना और मताधिकार
लिए हर शख्स दर दर की ठोकर खायेगा।

©Pràteek Siñgh #Indian #Voters #opinion

#voting