Nojoto: Largest Storytelling Platform

Omsingh Rathore *वो 'राजा', जिसे भूल गया हमारा इति

Omsingh Rathore *वो 'राजा', जिसे भूल गया हमारा इतिहास, जिसने भारत🇮🇳 को बनाया था '"सोने की चिड़िया'" ।*

*🙏🏻गौवत्स, सनातन सेवा संघ राष्ट्र-धर्म प्रचार प्रसार शाखा* 

     *भाइयों, हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा बहुत कुछ छूट गया, अथवा जानबूझकर छुड़वा दिया गया था, जिसे राष्ट्रवादी लोग कभी नहीं जान पाएंगे । क्योंकि इनके सम्मान में बहुत कम जगहों पर ही वर्णन किया गया है । आप कह सकते हैं कि ये हमारे लिए शर्म की बात है कि जिसने देश को सोने की चिड़िया बनाया, आज उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते ।*

         *हम बात कर रहे हैं महाराज विक्रमादित्य के बारे में, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ज्ञान है । इन्हीं के शासनकाल में भारत को सोने की चिड़िया बना था । इस काल को देश का स्वर्णिम काल भी माना जाता है ।*
Omsingh Rathore *वो 'राजा', जिसे भूल गया हमारा इतिहास, जिसने भारत🇮🇳 को बनाया था '"सोने की चिड़िया'" ।*

*🙏🏻गौवत्स, सनातन सेवा संघ राष्ट्र-धर्म प्रचार प्रसार शाखा* 

     *भाइयों, हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा बहुत कुछ छूट गया, अथवा जानबूझकर छुड़वा दिया गया था, जिसे राष्ट्रवादी लोग कभी नहीं जान पाएंगे । क्योंकि इनके सम्मान में बहुत कम जगहों पर ही वर्णन किया गया है । आप कह सकते हैं कि ये हमारे लिए शर्म की बात है कि जिसने देश को सोने की चिड़िया बनाया, आज उसके बारे में हम कुछ नहीं जानते ।*

         *हम बात कर रहे हैं महाराज विक्रमादित्य के बारे में, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ज्ञान है । इन्हीं के शासनकाल में भारत को सोने की चिड़िया बना था । इस काल को देश का स्वर्णिम काल भी माना जाता है ।*