Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिलवालों की दुल्हनियां के ख़्वाब वो एक लड़की जो

दिलवालों की दुल्हनियां के ख़्वाब 

वो एक लड़की जो कभी कभी अपने सपनों के राजकुमार के बारे में सोचती है,
मैं उसके उस ख्वाबों और ख्यालों से मिलता जुलता तो नहीं पर उसके सपनें मेरे लिए अनमोल है।
कभी लगता है कि कह दूं उसे जाकर की बड़ी बड़ी शहरों में भी अक्सर ऐसे इत्तेफ़ाक़ कुछ इस तरह ही हो जाते है,
कि आप जिसको ठूंठते है अपने ख्वाबों में वो अक्सर आपके सामने ही तो होते है।
ना जाने कब हमारी यह बात उनको समझ में आएगी कि रिश्ता दिल से होता है,
बस फिर सपनें तो वो अनमोल उपहार है जो खुदा ने हमें मिलाने के लिए दिखाएं होते है। दिलवालों की दुल्हनियां की कहानी,

यह बात जऱा बेहद ही खास है क्योंकि यहा पर हम बात करने जा रहे है 1990 दशक की लड़कियों के कुछ ख़ास ख्वाबों के बारे में, जो अक्सर ऐसा ही सोचती रहती है अपने जीवनसाथी के बारे में, क्योंकि हमारी हिन्दी फिल्मों में कुछ इस तरह से ही बताया गया है। 
अक्सर लड़की की राय या पसंद का कोई ख्याल नहीं करता है बस घर के बुजुर्गोंने मिलके सोच लिया, वहां ही लड़की की शादी करा दी जाती है और फिर वहीं से उसका सबकुछ बन जाता है।
आपके माता-पिता की शादी भी कुछ इस तरह ही होती है, अगर कुछ ज्या
दिलवालों की दुल्हनियां के ख़्वाब 

वो एक लड़की जो कभी कभी अपने सपनों के राजकुमार के बारे में सोचती है,
मैं उसके उस ख्वाबों और ख्यालों से मिलता जुलता तो नहीं पर उसके सपनें मेरे लिए अनमोल है।
कभी लगता है कि कह दूं उसे जाकर की बड़ी बड़ी शहरों में भी अक्सर ऐसे इत्तेफ़ाक़ कुछ इस तरह ही हो जाते है,
कि आप जिसको ठूंठते है अपने ख्वाबों में वो अक्सर आपके सामने ही तो होते है।
ना जाने कब हमारी यह बात उनको समझ में आएगी कि रिश्ता दिल से होता है,
बस फिर सपनें तो वो अनमोल उपहार है जो खुदा ने हमें मिलाने के लिए दिखाएं होते है। दिलवालों की दुल्हनियां की कहानी,

यह बात जऱा बेहद ही खास है क्योंकि यहा पर हम बात करने जा रहे है 1990 दशक की लड़कियों के कुछ ख़ास ख्वाबों के बारे में, जो अक्सर ऐसा ही सोचती रहती है अपने जीवनसाथी के बारे में, क्योंकि हमारी हिन्दी फिल्मों में कुछ इस तरह से ही बताया गया है। 
अक्सर लड़की की राय या पसंद का कोई ख्याल नहीं करता है बस घर के बुजुर्गोंने मिलके सोच लिया, वहां ही लड़की की शादी करा दी जाती है और फिर वहीं से उसका सबकुछ बन जाता है।
आपके माता-पिता की शादी भी कुछ इस तरह ही होती है, अगर कुछ ज्या