White हमने चाहा था तुझे एक दुआ की तरह, तूने देखा भी हमें बस गुनाह की तरह। हर साज़-ए-दिल तेरे नाम पे बजता रहा, हम चुप रहे अपने हाल-ए-Tabah की तरह। इक तेरा ज़िक्र था जो रूह तक बस गया, बाक़ी लफ़्ज़ थे सिर्फ़ एक आह की तरह। अब पूछते हो, मोहब्बत की हद क्या है? हम मिट गए तेरे राहगुज़र की तरह। ©Mahira #good_night #shayri #loveshyri #sadShayari शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी लव Islam शायरी हिंदी में