Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब यही सोचता हूं मन में अब यही रखूंगा मैं तन में च

अब यही सोचता हूं मन में
अब यही रखूंगा मैं तन में
चलो अब फिर से कोई इतिहास नहीं
अब फिर से कोई बात नहीं। 
हा पहले जैसे जी लेंगे
हा पहले जैसे मर लेंगे
पर नया सवेरा लायेंगे
और नया इतिहास रचाएंगे।
जीवन को सफल बनाएंगे।।.....
नयी सांसों में नयी बाहों में 
नया-नया सब कुछ देंगे
जिसमें ना अब पहले जैसी घुटन मिलेगी
और ना अब पहले जैसी खामोशी होगी
हर जगह खुशी ही खुशी मिलेगी
हर जगह प्रेम ही प्रेम मिलेगा
अब रोते चेहरे मुस्कुराएंगे 
जीवन की आस जगायेंगे 
पानी में आग लगाएंगे 
जीवन को सफल बनाएंगे।.......

©Vikramaditya
  #BehtaLamha जीवन को सफल बनाएंगे
vikramaditya9564

Vikramaditya

New Creator

#BehtaLamha जीवन को सफल बनाएंगे #कविता

248 Views