बहरी हो चली सरकारें तो कानों पर धमाके ज़रूरी है, सुनबाई ना हो जनता की तो सरकारें गिरना ज़रूरी है। जिस देश में आतंकवादी शहीद कहलाए जाने लगे हों, उस देश में सच्चे क्रांतिकारी का होना बेहद ज़रूरी है। 23 मार्च 1931, शहीद दिवस के अवसर पर उन तीनों क्रान्तिकारों को सत सत नमन करता हूँ। यह उम्मीद भी करता हूँ कि इन सब को शहीद का दर्जा नवाजे। #yqbaba #yqhindi #yqdeshbhakti #dadhiwaalebaba #shaheeddiwas #inquilabzindabad