ना सिकवा करता हूं ना सिकायते करता हूं बस तू खुश रहे यही खुदा से दुआए करता हूं हूं थोड़ा स्वार्थी मै भी इसलिए अपने इस्क की तारीफ बेहिसाब करता हूं थोड़ी सी खुशियों के लिए मैं कई रातें अकेले तनहा काटता हूं । वो पागल समझती हैं मुझे क्युकी में खुद से जादा खुशी उसके लिए खुदा से मगता हूं।। अकेला... #इस्क अधूरा सा #reading