प्रेम में डूबी स्त्रियाँ स्त्रैण भाव की पूर्ण अभिव्यक्ति। जीवन का माधुर्य और पुरुष प्राण की सम्पूर्ण शक्ति। हृदय की कोमलता चरम पर मन करुणा से परिपूर्ण। तन तरुणाई से खिला और आत्मा स्नेह की विभक्ति। उन्हें अग़र इजाज़त दो तो ज़मीं को जन्नत कर दें। उनका वश चले तो वे पूरी हर एक मन्नत कर दें। हवाओं में घोल दें वे इश्क़ फ़िज़ाओं में मोहब्बत! घटाओं से बरसा दें राहत इंसानियत उन्नत कर दें। ♥️ Challenge-931 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।