Nojoto: Largest Storytelling Platform

पक्षपात नारी हूँ, मैं भी तो हूँ इंसान फिर है ये

पक्षपात  नारी हूँ, मैं भी तो हूँ इंसान 
फिर है ये कैसा मुझसे पक्षपात!
मैं ही काली, मैं ही आदिशक्ति, शिव ने भी माना मुझे 
फिर क्यों इस धरती के लोगो ने अबला माना मुझे!
बेटी, बहन,पत्नी, कभी माँ मैं कहलायी
अपनी जिम्मेदारियों से ना कभी मैं घबरायी !
हर वो काम किया मैंने भी,जो तुमने है कर दिखाया
फिर भी समाज कहे मुझसे, नारी है तू तुझसे ना कुछ हो पाया!
साबित अपनी काबिलियत कर ,देश का नाम बढ़ाया
फिर भी मैंने मेरे साथ औरों को पक्षपात करते पाया!
नारी हूँ, मैं भी तो हूँ इंसान
फिर है ये कैसा मुझसे पक्षपात ।

©Priya Korwate #WForWriters #priyakthoughts #Nojoto #Hindi #writer#LifeStory#Life_experince

#WForWriters
पक्षपात  नारी हूँ, मैं भी तो हूँ इंसान 
फिर है ये कैसा मुझसे पक्षपात!
मैं ही काली, मैं ही आदिशक्ति, शिव ने भी माना मुझे 
फिर क्यों इस धरती के लोगो ने अबला माना मुझे!
बेटी, बहन,पत्नी, कभी माँ मैं कहलायी
अपनी जिम्मेदारियों से ना कभी मैं घबरायी !
हर वो काम किया मैंने भी,जो तुमने है कर दिखाया
फिर भी समाज कहे मुझसे, नारी है तू तुझसे ना कुछ हो पाया!
साबित अपनी काबिलियत कर ,देश का नाम बढ़ाया
फिर भी मैंने मेरे साथ औरों को पक्षपात करते पाया!
नारी हूँ, मैं भी तो हूँ इंसान
फिर है ये कैसा मुझसे पक्षपात ।

©Priya Korwate #WForWriters #priyakthoughts #Nojoto #Hindi #writer#LifeStory#Life_experince

#WForWriters