Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुझे देख एक नज़र को वो झलक देखना बस था चाहा

White तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
चाहा जाने दुं तेरे ख्यालों को 
पर सोचना तुझे बेशक था 
पहले जागते तारों को गिनने को 
फिर इंतज़ार में तेरा बीतता वक़्त था

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
नज़रें मिली दिल की नब्ज़ बढ़ाने को 
यहीं हाल था मेरा यही हाल रहा 
पोरों को छुते छुते उंगलियों में उलझने को 
यही दिल चाहता था चाहता रहा।

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
हर वक्त बैचेन तुझे देखने को 
आंखों का तुझपे ही पयाम था 
सोचा रफ्ता रफ्ता भूलूंगी तुझको 
मिलने पर मुस्कुराना उसका सारे आम था

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
मिला तू मुझे मुकम्मल करने को 
तेरे संग जो वक्त बिताता रहा 
रक्स था वो बस कहने को 
जो मैं था वो कहां मैं रहा।

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था

©Deeksha shah Beginning ♥️ #poem #Poetry #New
White तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
चाहा जाने दुं तेरे ख्यालों को 
पर सोचना तुझे बेशक था 
पहले जागते तारों को गिनने को 
फिर इंतज़ार में तेरा बीतता वक़्त था

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
नज़रें मिली दिल की नब्ज़ बढ़ाने को 
यहीं हाल था मेरा यही हाल रहा 
पोरों को छुते छुते उंगलियों में उलझने को 
यही दिल चाहता था चाहता रहा।

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
हर वक्त बैचेन तुझे देखने को 
आंखों का तुझपे ही पयाम था 
सोचा रफ्ता रफ्ता भूलूंगी तुझको 
मिलने पर मुस्कुराना उसका सारे आम था

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था
मिला तू मुझे मुकम्मल करने को 
तेरे संग जो वक्त बिताता रहा 
रक्स था वो बस कहने को 
जो मैं था वो कहां मैं रहा।

 तुझे देख एक नज़र को 
वो झलक देखना बस था

©Deeksha shah Beginning ♥️ #poem #Poetry #New
nojotouser5291214563

Deeksha shah

Silver Star
New Creator