बेवफ़ा लोग भी वफ़ा करने लगे काफ़ीर भी अब नवाज़ अदा करने लगे जो मिलने से कतराते थे कभी वो भी अब हाल चाल पूछने लगे ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा ✍✍ जिनके लबों पे आज तक भी ना आया लफ्ज़ खुदा वो भी अब खुदा खुदा करने लगे वो हस्तियाँ जिन्हे गुमान था अपनी दौलत सौहरत पे सब लूटाकर खैरात में बदले में फकीरो से दुआ मागने लगे गुनाहो के मसीहा थे जो हथियारों से सब हथियाते थे जो अब हाथ भी नहीं पहुँचते उनके हथियारों तक वो भी अब अपने गुनाहो को याद कर रोने लगे शायरों के लिखे लफ्जों का शोर #दिपकमल कवियों की कविताओं का जोर ......... जिन्हें जगा ना सका अब उन्हे खुदा जगाएगा जो समझते थे पूरी कायनात को मुट्ठी भर अब वो घर में बैठ अपनी औकात देखने लगे ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा #दिपकमल 14/4/2020 #shayri #deepkamal #halchal #dil #nojoto #nojotohindi #nojotoshayri #kavi #kavitaye #myshayri pooja negi# Suman Zaniyan