Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेवफ़ा लोग भी वफ़ा करने लगे काफ़ीर भी अब नवाज़ अद

बेवफ़ा लोग भी वफ़ा करने लगे 
काफ़ीर भी अब नवाज़ अदा करने लगे 
जो मिलने से कतराते थे कभी 
वो भी अब हाल चाल पूछने लगे 

ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा ✍✍

जिनके लबों पे आज तक भी ना आया लफ्ज़ खुदा 
वो भी अब खुदा खुदा करने लगे  

 वो हस्तियाँ जिन्हे गुमान था 
अपनी दौलत सौहरत पे 
 सब लूटाकर खैरात में 
बदले में फकीरो से दुआ मागने लगे 

गुनाहो के मसीहा थे जो 
हथियारों से सब हथियाते थे जो 
 अब हाथ भी नहीं पहुँचते उनके हथियारों तक 
वो भी अब अपने गुनाहो को याद कर रोने लगे 

शायरों के लिखे लफ्जों का शोर  #दिपकमल 
कवियों की कविताओं का जोर .........
जिन्हें जगा ना सका अब  उन्हे खुदा जगाएगा

जो समझते थे पूरी कायनात को मुट्ठी भर 
अब वो घर में बैठ अपनी औकात देखने लगे 

ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा #दिपकमल 
14/4/2020 #shayri #deepkamal #halchal #dil #nojoto #nojotohindi #nojotoshayri #kavi #kavitaye #myshayri  pooja negi# Suman Zaniyan tr.soumya chaudhary (madhubala) Pranshi Singh
बेवफ़ा लोग भी वफ़ा करने लगे 
काफ़ीर भी अब नवाज़ अदा करने लगे 
जो मिलने से कतराते थे कभी 
वो भी अब हाल चाल पूछने लगे 

ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा ✍✍

जिनके लबों पे आज तक भी ना आया लफ्ज़ खुदा 
वो भी अब खुदा खुदा करने लगे  

 वो हस्तियाँ जिन्हे गुमान था 
अपनी दौलत सौहरत पे 
 सब लूटाकर खैरात में 
बदले में फकीरो से दुआ मागने लगे 

गुनाहो के मसीहा थे जो 
हथियारों से सब हथियाते थे जो 
 अब हाथ भी नहीं पहुँचते उनके हथियारों तक 
वो भी अब अपने गुनाहो को याद कर रोने लगे 

शायरों के लिखे लफ्जों का शोर  #दिपकमल 
कवियों की कविताओं का जोर .........
जिन्हें जगा ना सका अब  उन्हे खुदा जगाएगा

जो समझते थे पूरी कायनात को मुट्ठी भर 
अब वो घर में बैठ अपनी औकात देखने लगे 

ये कैसी हलचल की तुने पूरी कायनात में ए खुदा #दिपकमल 
14/4/2020 #shayri #deepkamal #halchal #dil #nojoto #nojotohindi #nojotoshayri #kavi #kavitaye #myshayri  pooja negi# Suman Zaniyan tr.soumya chaudhary (madhubala) Pranshi Singh
deepkamal6024

Deep kamal

New Creator