Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी लाख कोशिशें कर लो सुलझाने की,  पर उलझती ह

जिंदगी 

लाख कोशिशें कर लो सुलझाने की,  पर उलझती हीं चली जाएगी ,
जिंदगी एक पहेली है,  जो कभी समझ नहीं आएगी | 

कभी दर्द से भरी,  तो कभी खुशियों के सहारे खड़ी,
कभी हार गयी बिना लड़े, तो कभी डटकर है लड़ी | 

कभी हिम्मत ऐसे देती,  मानों पर्वतो के भाँति हो अडिग, 
कभी बिखरे ऐसे मानों,  बांधते न बाँध पाये कोई | 

किसी मोड़ पर है शोर करती,  तो कहीं सन्नाटों से भरी, 
हर एक मोड़ पर मानो खेल रही हो,  शतरंजी खेल खड़ी-खड़ी | 

राहें न आसान है इसकी,  जैसे चाहे वैसे घुमाएं, 
यही जिंदगी है जनाब,  जज़्बातों से बस खेलता जाए ||


...........

©अपनी कलम से #stilllife  Santosh Narwar Aligarh (9058141336)  Arshad Siddiqui  Shayar Abhiraaj Kashyap  advocate SURAJ PAL SINGH  Kavi Himanshu Pandey  hindi poetry on life poetry quotes Hinduism Extraterrestrial life urdu poetry
जिंदगी 

लाख कोशिशें कर लो सुलझाने की,  पर उलझती हीं चली जाएगी ,
जिंदगी एक पहेली है,  जो कभी समझ नहीं आएगी | 

कभी दर्द से भरी,  तो कभी खुशियों के सहारे खड़ी,
कभी हार गयी बिना लड़े, तो कभी डटकर है लड़ी | 

कभी हिम्मत ऐसे देती,  मानों पर्वतो के भाँति हो अडिग, 
कभी बिखरे ऐसे मानों,  बांधते न बाँध पाये कोई | 

किसी मोड़ पर है शोर करती,  तो कहीं सन्नाटों से भरी, 
हर एक मोड़ पर मानो खेल रही हो,  शतरंजी खेल खड़ी-खड़ी | 

राहें न आसान है इसकी,  जैसे चाहे वैसे घुमाएं, 
यही जिंदगी है जनाब,  जज़्बातों से बस खेलता जाए ||


...........

©अपनी कलम से #stilllife  Santosh Narwar Aligarh (9058141336)  Arshad Siddiqui  Shayar Abhiraaj Kashyap  advocate SURAJ PAL SINGH  Kavi Himanshu Pandey  hindi poetry on life poetry quotes Hinduism Extraterrestrial life urdu poetry