नफ़रत का बाज़ार जो तुमने सजवाया है
फिर कैसा हालत मुल्क का तुमने बनवाया है
कितना खुबसूरत लगता है देश अपना
देखों लोगों के बीच दीवार तुमने चलवाया है
हालत तुमने कैसी कर दी है देश की देखों जरा
भरी क्लास में बच्चे को बच्चे से तुमने पिटवाया है #Society#Hindi#follow4follow#writer#urdu#Arif935