Nojoto: Largest Storytelling Platform

नफ़रत का बाज़ार जो तुमने सजवाया है फिर कैसा हालत म

नफ़रत का बाज़ार जो तुमने सजवाया है
फिर कैसा हालत मुल्क का तुमने बनवाया है

कितना खुबसूरत लगता है देश अपना
देखों लोगों के बीच दीवार तुमने चलवाया है

हालत तुमने कैसी कर दी है देश की देखों जरा
भरी क्लास में बच्चे को बच्चे से तुमने पिटवाया है

उस गरीब बाप के बच्चे को कितना डराया
बाप से क्या सोच के समझौता तुमने करवाया है

हालत अपने देश की देख के अब डर लगता है
आरिफ कितना कुछ गड़बड़ तुमने करवाया है

©Mohammad Arif (WordsOfArif)
  नफ़रत का बाज़ार जो तुमने सजवाया है
फिर कैसा हालत मुल्क का तुमने बनवाया है

कितना खुबसूरत लगता है देश अपना
देखों लोगों के बीच दीवार तुमने चलवाया है

हालत तुमने कैसी कर दी है देश की देखों जरा
भरी क्लास में बच्चे को बच्चे से तुमने पिटवाया है

नफ़रत का बाज़ार जो तुमने सजवाया है फिर कैसा हालत मुल्क का तुमने बनवाया है कितना खुबसूरत लगता है देश अपना देखों लोगों के बीच दीवार तुमने चलवाया है हालत तुमने कैसी कर दी है देश की देखों जरा भरी क्लास में बच्चे को बच्चे से तुमने पिटवाया है #Society #Hindi #follow4follow #writer #urdu #Arif935

133 Views