कलेजे का टुकरा कहलाने वाली,, फिर एक ही पल में जुदा कर देने वाली, बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।।। मयके से ससुराल तक, दोनो घरों की शान बढ़ाने वाली, बाबुल क़ी परी या, ये हैं बेटियां।।। परया धन हूँ जानकर भी, उस घर की लक्मी कहलाने वाली, बाबुल की परी या, ये है बेटियां।।। जिसके न होने से सुना लगे घर, गूंजे हर तरफ उसकी ही किलकारीया, बाबुल की परी या, ये हैं बेटियां।।। खुदा की दुआ बनकर मिली, कभी बेटी,बहन, माँ, बहू की अनोखी हस्तियां, बाबुल की परी या,ये है बेटियां।।।।💝💗 💝💞💕💖💗🌸🌼🔷💠💟💝💗 #betia #papa_ki_pariya