Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना सीता सी मैं पवित्र नहीं हूं पर क्या तुम कभी र

माना सीता सी मैं पवित्र नहीं हूं
पर क्या तुम कभी राम बन पाए,
बेअदब,बेहया,बेवफा कहते हो मुझे
क्या मेरे इस वफा पर कभी थोड़ा सा भी विश्वास तुम रख पाए।
पिता का आंगन छोड़ आई,संगतेरे दुनिया बसाने को,
नाते रिश्ते सब तोड़ आई, एक नया रिश्ता सजाने को,
अब कहते हो की राधा सी प्रियषि नहीं हूं मै
तो तुम ही बताओ, क्या तुम कभी मेरे घनश्याम बन पाए

©Neha Dewangan
  #sadquotes #feeelings #heartbreak #faithbeliver