Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM

एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM मे जाता है और 100 रुपए निकालता है l ATM का गार्ड रोज इस सैनिक को आ कर 100 रुपए निकालते देखता है , पर वर्दी के खोफ़्फ़ के चलते सवाल पुछने की हिम्मत नहीं करता 

एक दिन ATM पर कुछ लोगो भी थे , यह सैनिक भी वही आया , आज गार्ड ने हिम्मत कर पूछ लिया ॥ सर आप रोज आते है और 100 रुपए निकालते है , आप चाहे तो इकट्ठा रकम निकाल सकते है जो कई हफ्ते चलेगी 

सैनिक ने अपनी टोपी सही की ... बंदूक को और मजबूती से पकड़ा और बोला 

मेरा अकाउंट मेरी बीबी के मोबाइल से लिंक है , कश्मीर मे इंटरनेट बंद है , मै रोजाना 100 रुपए इस लिए निकालता हूँ ताकि मेरी बीबी को पता चले आज 100 रुपए अकाउंट से निकले है यानि मै जिंदा हूँ ....

Indian Army V Kumar
एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM मे जाता है और 100 रुपए निकालता है l ATM का गार्ड रोज इस सैनिक को आ कर 100 रुपए निकालते देखता है , पर वर्दी के खोफ़्फ़ के चलते सवाल पुछने की हिम्मत नहीं करता 

एक दिन ATM पर कुछ लोगो भी थे , यह सैनिक भी वही आया , आज गार्ड ने हिम्मत कर पूछ लिया ॥ सर आप रोज आते है और 100 रुपए निकालते है , आप चाहे तो इकट्ठा रकम निकाल सकते है जो कई हफ्ते चलेगी 

सैनिक ने अपनी टोपी सही की ... बंदूक को और मजबूती से पकड़ा और बोला 

मेरा अकाउंट मेरी बीबी के मोबाइल से लिंक है , कश्मीर मे इंटरनेट बंद है , मै रोजाना 100 रुपए इस लिए निकालता हूँ ताकि मेरी बीबी को पता चले आज 100 रुपए अकाउंट से निकले है यानि मै जिंदा हूँ ....

Indian Army V Kumar