दबे हए पन्नों में कुछ यादें छिपी हैं कुछ भोली कुछ मीठी सी बातें कुछ मन को कचोट जाने वाली गुमनाम राते पन्नों के खुलते सब कुछ कितना सदृश्य हो उठता है जैसे कुछ पल पहले की ही बात हो फिर अचानक कोई बुला देता है और कुछ बातें फिर से अनकही रह जाती हैं वर्षों बाद खुले वो पन्ने और उसकी यादें फिर से दब जाती हैं|| Want to know guys what I was reading?? 😊😊 #truelove #story #diarylove #memories #time #yqbaba #yqtarun