Nojoto: Largest Storytelling Platform

नफरत को दिल से आप मिटा दो दोस्तों मोहब्बत को सिरफ

नफरत को दिल से आप मिटा दो दोस्तों
 मोहब्बत को सिरफ दिल में बसा लो दोस्तों
 नफरत यहाँ कुछ ना काम है आने वाली
 मोहब्बतों से है सबकी जिन्दगी सवरने वाली
 आओ हम सब मिल के दिलों से नफरते मिटा दे 
चलो मिल के इक सुन्दर सा मोहब्बतों का आशियाना बना ले 
अब ना हम इस नफरतों के जड़ को यहाँ पनपने देगे 
ना अब रिस्तों में हम कोई दरार पड़ने देगे
 आओ हम सब मिल के दिल में अब ये ठान ले
 मोहब्बतों से अब सबकी जिन्दगी सवार दे

©Rukhasar Khanam
  #मोहब्बतों से अब सबकी जिन्दगी सवार दे🤝❤️

#मोहब्बतों से अब सबकी जिन्दगी सवार दे🤝❤️

368 Views