Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दुआ है रब से इश्क़ मेरा कबूल हो जाए दिल में मोह

ये दुआ है रब से इश्क़ मेरा कबूल हो जाए
दिल में मोहब्बत के फूल खिले अरमान सारे पूरे हो जाएं  *तुम्हें जो मेरे गम-ए-दिल से आगाही हो जाए
जिगर में फूल खिलें आँख शबनमी हो जाए!

अजला भी उस की बुलंदी को छू नहीं सकती
वो जिंदगी जिसे एहसास-ए-जिंदगी हो जाए!

~ 'क़ाबिल' अजमेरी
ये दुआ है रब से इश्क़ मेरा कबूल हो जाए
दिल में मोहब्बत के फूल खिले अरमान सारे पूरे हो जाएं  *तुम्हें जो मेरे गम-ए-दिल से आगाही हो जाए
जिगर में फूल खिलें आँख शबनमी हो जाए!

अजला भी उस की बुलंदी को छू नहीं सकती
वो जिंदगी जिसे एहसास-ए-जिंदगी हो जाए!

~ 'क़ाबिल' अजमेरी