सफ़र यूं जो नया मंजर मुझे कबसे दिखा रहा है, सफर जिंदगी का न जाने मुझे किस ओर ले जा रहा है। मंजिल को ढूंढते ढूंढते अनजान राहों में ले जा रहा है, वाकिफ़ नहीं हूँ जिस सच वो सच भी मुझे दिखा रहा है, सफर जिंदगी का न जाने मुझे किस ओर ले जा रहा है। जमाने कि फ़ितरत मुझे हकीकत में बता रहा है, मैं खुद से मिल जाऊँ मुझे हर वक्त आईना दिखा रहा है, सफर जिंदगी का न जाने मुझे किस ओर ले जा रहा है। यूं जो नया मंजर मुझे कबसे दिखा रहा है, सफर जिंदगी का न जाने मुझे किस ओर ले जा रहा है। #tournoida सफर जिंदगी का न जाने मुझे किस ओर ले जा रहा है। #nojoto #nojotoquotes #nojotoofficial #nojotoapp