Happy Hug Day अजनबी का एतिमाद सबब कुछ भी नहीं, दर्द दुश्मनी की बस झूठी सी, ना पूछिए अहल ए हुनर रहबर कुछ भी नहीं, उम्मीद ए साज़ पर बस झूठी सी, वादा है वसल का दावा असल कुछ भी नहीं, शब ए हिज्र आतिश ए इश्क़ झूठी सी, नाजिर प्यार का नजराना बद- अहद कुछ भी नहीं, आगोश में ले लो चाहे धड़कनों की चाहत हो झूठी सी।— % & रचना: 6 #kkrosysumbria #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #जश्न_ए_इश्क़