🌹🌳🌳🌳🌳🌳🌴🌴🌴🌴🌹फल खाने वालों को क्या पता भाई साहब कि पेड़ ने किन-किन झंझावातों, दुखों को झेलते हुए उसे दिए हैं ? किस-किस ने उसे सींच कर इतना बड़ा किया है ? इतनी सिधाई तो ऋषि-मुनियों में नहीं होती, वाह रे तरु! तू धन्य पत्थरों के वार को भी सहन कर फल देता है। 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 मैं तरुवर तुम पर नतमस्तक , तुम जियो हजारों साल, जब काल कवल करने आए, वापस हो जाए बेकाल, 🌹🌳🌳🌳🌳🌳🌴🌴🌴🌴🌹 ©Ganesh Din Pal #धन्य है तरु