Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार चढ़के फिर नहीं उतरता तेरा नशा करके मेरा दिल

एक बार चढ़के फिर नहीं उतरता
तेरा नशा करके मेरा दिल नहीं भरता

तेरे जिस्म की खुशबू का मैं दीवाना हूँ
तू मेरी शमा है मैं तेरा परवाना हूँ
तेरे होठों पे मेरा नाम है
तेरे सीने में मेरा जाम है.....

तुझे बाँहों में भर लूँगा 
नजरों से पी जाऊँगा
तुझे समेटकर साँसों में
ज़िन्दगी को जी जाऊँगा......

तू ऐसे न देखा कर मेरी जान मेरी ओर
नहीं तो सुना दूँगा तुझे धड़कन का शोर
जिसे सुनकर तू मचल जाएगी
मेरे छूते ही बर्फ के जैसे पिघल जाएगी......

©Singh Shayar
  #DarkWinters