कभी मंदिर में जाते हैं कभी मस्जिद में झुकते हैं, कभी राम कहते हैं तो कभी रहमान जपते हैं ! ये मेरे देश की अपनी अलग पहचान बन गयी है, हमारे घर में हिंदू और मुसलमान दोनों साथ रहते हैं ! यहाँ अकबर रामायण पड़ता है 'साग़र' कुरान पड़ता है, दोनों मिल के अपने देश का जयगान करते हैं ! हमें फ़क्र होती है हम सब एक ही कस्बे में रहते हैं, सभी लोग साथ में मिलके तिरंगे के निचे राष्ट्रगान करते हैं !! संतोष 'साग़र' #मंदिर_मस्जिद #हिन्दू_मुस्लिम #भाई_भाई 💖Precious Kudi~Taruna Sharma💖