एक कागज़ एक कलम बस दो ही चीज़ें हैं काम की, बाकी मेरा कमरा फिजूल ही भरा हुआ है, हर इंसान को देखकर ये सोचने लगता हूँ, ये वाकई जिंदा है या फिर असल में मरा हुआ है, अपनी हर एक ख्वाइश पूरी करने के बाद मुझे हकीकत का वो तख्त मिला,, जो बाहर से पूरा जला हुआ है ॥ ❤️❤️ ©Ritik Nehra #AWritersStory