Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चांद की गहरी चमक से

White               चांद की गहरी चमक से 
               हुस्न का दीदार कुछ ऐसे हुआ 
                  ना दिखा जुल्फों की काली
              छांव में वो चांदनी भी छिप गई ।


                   प्यार की पहली नजर से 
               इश्क में दरकार कुछ ऐसे हुआ 
          गुल खिला पतझड़ में भी सावन घटा 
                    बिना बारिश झड़ गई ।


                    इश्क की दुनिया में क्यूं 
              भाव का व्यापार कुछ ऐसे हुआ 
                    ना मिला वो खरा सोना 
              वक्त जाते ही वो चीज बिक गई ।

©Ajay Tanwar Mehrana #Moon चांद की चमक  poetry on love
White               चांद की गहरी चमक से 
               हुस्न का दीदार कुछ ऐसे हुआ 
                  ना दिखा जुल्फों की काली
              छांव में वो चांदनी भी छिप गई ।


                   प्यार की पहली नजर से 
               इश्क में दरकार कुछ ऐसे हुआ 
          गुल खिला पतझड़ में भी सावन घटा 
                    बिना बारिश झड़ गई ।


                    इश्क की दुनिया में क्यूं 
              भाव का व्यापार कुछ ऐसे हुआ 
                    ना मिला वो खरा सोना 
              वक्त जाते ही वो चीज बिक गई ।

©Ajay Tanwar Mehrana #Moon चांद की चमक  poetry on love