जब मैं अकेला होता हूँ, तुम ही तो याद आती हो। जो कुछ मैं कहता हूँ, सब सुन जाती हो। सब समझती हो, कितनी समझदार हो, तुम ही मेरा पहला प्यार हो। कहाँ मिलेगी इतनी घनिष्ठता जो मेरी जो तुमसे है, मेरी हर बात भांप जाती हो, अपने तक सीमित रखती मेरी कहानी जब तक मैं ना चाहू कुछ भी नहीं गाती हो। काश ऐसे लोग भी मिलते, किरदार उनके तुम जैसे होते, एक तुम ही हो जो हमेशा पास हो, कोई दूर ना कर पाये तुम इतनी ख़ास हो। मुझे सुकून और ख़ुशी दोनों दिलाती हो, हाँ "कविता"📝 तुम मुझे बोहत भाती हो!!! ©kavi neetesh कविता ✍️से प्रेम💞 #wordsbyheart #poem #Poetry #Poet #words #Hindi #Love #ishq #Prem