मेरे प्यारे चाँद तू बच्चों का मामा, अशिकिकों का मेहबूबा तू किसी के लिए धर्म, किसी की आस्था हो तू कीसी के लिए चमत्कार तू किसी के लिए शोध का विषय तुम पर कवियों ने लिखें कितने कविता तुम पर शायरों ने गढ़े कितने शायरी तुम हो करोड़ों वर्ष पुराने पर आज भी तुम रोज लगते नये हो ।। #mere_pyare_chaand #मेरे_प्यारे_चांद #december #nojotoenglish #poem