मुश्किल घड़ी और दोस्त "मुश्किल घड़ी की तपती धूप में, सच्चे दोस्त की दोस्ती, साये सी साथ चलती है जिनके दोस्त साथ होते है, उनसे हर मुश्किल खुद ही डरती है...😊 😘 ©✍🏻 Poonam Bagadia "Punit" "इन दोस्तो की दोस्ती भी गज़ब है, इनके बस मे बेशक कुछ न हो पर एक बार जब हाथ पकड़ कर, "मैं हूँ ना... सब ठीक कर दूँगा.. बोलते है, तो हर दर्द, मुश्किल घड़ी, आसान सी लगती है.. न जाने क्या जादू है दोस्तों की दोस्ती में... जबकि जानते है, उनको तो खुद हम संभाले है....😊😍 ©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" #yaara