Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक साथ तुम्हारा दर्द में आराम दिलाती हैं, तुम्हें

इक साथ तुम्हारा दर्द में आराम दिलाती हैं,
तुम्हें देखते ही चेहरे पे निखार आ जाती हैं।

शिकस्त कर देती हैं अश्कों को तुम्हारी बातें,
तुम्हारी मौजूदगी दिल को सुकून दिलाती हैं।

हम तुम में ज़रूर कुछ तो बात है अलग सी,
भीड़ में भी चैन आँखें  सिर्फ़ तुम में पाती हैं।

पता तो तुम्हें भी है हम छुप के तुम्हें देखते हैं,
तुम्हारी सारी शरारतें इस दिल को लुभाती हैं।

जो फुल तुम हर मुलाकात में दे जाते हो हमें,
वो किताब में हर पल तुम्हारी याद दिलाती हैं।

बातें बस करते करते कुछ तुम्हारी कुछ हमारी,
कितनी भी हो लम्बी राह पल में कट जाती हैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1078 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
इक साथ तुम्हारा दर्द में आराम दिलाती हैं,
तुम्हें देखते ही चेहरे पे निखार आ जाती हैं।

शिकस्त कर देती हैं अश्कों को तुम्हारी बातें,
तुम्हारी मौजूदगी दिल को सुकून दिलाती हैं।

हम तुम में ज़रूर कुछ तो बात है अलग सी,
भीड़ में भी चैन आँखें  सिर्फ़ तुम में पाती हैं।

पता तो तुम्हें भी है हम छुप के तुम्हें देखते हैं,
तुम्हारी सारी शरारतें इस दिल को लुभाती हैं।

जो फुल तुम हर मुलाकात में दे जाते हो हमें,
वो किताब में हर पल तुम्हारी याद दिलाती हैं।

बातें बस करते करते कुछ तुम्हारी कुछ हमारी,
कितनी भी हो लम्बी राह पल में कट जाती हैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1078 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
nishinaik1896

N

New Creator