Happy New Year आओ ऐ नए साल तुम खुशियों का लिए खजाना। न हो कोई पीडा मन में सौगात खुशी की लाना। न हो आंखों में आसूं मुस्कान लवों पर लाना। न बिछुड़े कोई अपनों से कुछ ऐसा तुम कर जाना। बहुत बह चुके हैं आसूं अब और न इसे बहाना। ©Archana sharma #HappyNewYear2020