तुम आँखों से ये मन छू लो, सावन आये, मैं भी जी लूं। कुछ आशा साकार हो चले, कुछ भीना रस मैं भी पी लूं।। कुछ नये गीत होंठों से छलके, कुछ वीणा में नयी तान हो । कुछ नूपुर बज उठे अचानक, कुछ नये छंद हों, नया गान हो।। बस तुम आंखों से, ये मन छू लो... #NitinDilSe #NKHarit तुम आँखों से ये मान छू लो, #Nkharit #NitinDilSe #Nojoto #outspoken #love