ख़ुद से सवाल पूछो, या पूछो मुझसे ये सवाल.... मेरे दिल की दहलीज़ पर, यादों ने तुम्हारी मचाया कैसा ये बवाल..... दिन-रात मेरी आँखों में, रहता है बस तुम्हारा ही खयाल...... तुम मेरे हो न सके, ज़िंदगी भर रहेगा ये मलाल...... ख़ुद से सवाल पूछो, या पूछो मुझसे ये सवाल.... मेरे दिल की दहलीज़ पर, यादों ने तुम्हारी मचाया कैसा ये बवाल..... खुद न सही किसी और से ही, पूछ लेते मेरा तुम हाल...... यकीं मानों महज़ इतना करने से, खुशी के मारे मेरा चेहरा हो जाता लाल..... ख़ुद से सवाल पूछो, या पूछो मुझसे ये सवाल.... #Question#Ask#Heart#Vestibule#Memories#Scourge#Believe#Happiness#Face#Red....