हर एक ख़याल में अनगिनत ख़याल जमा हैं जो तोड़ते हैं बर्फ की सिला को पाकर थोड़ी-सी गर्मी गर्मी...वो पिछले जीवन की जो जुड़ा है इस समय से अभी तक और शायद.. गुंथा रहेगा यूँ ही जमता और पिघलता रहेगा ऐसे ही और सिद्ध करता रहेगा 'यही है ज़िंदगी' 🌹 #mनिर्झरा #yqdidi #yqhindi #yqlife #yqlifelessons #feelings #तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं