अहसानों तले दबी ये जिंदगी थोड़ी मेरी, थोड़ी किसी की जिंदगी अच्छा वही वो अच्छे नंबर लाये थोड़ी मेरी, थोड़ी रैंक की जिंदगी घर, गाड़ी, किस्त सब कुछ है थोड़ी मेरी, थोड़ी बैंक की जिंदगी पैसा बचाया कल के लिए आज में से थोड़ी मेरी, थोड़ी कल की जिंदगी अच्छे दिखोगे तो ज्यादा चलोगे थोड़ी मेरी, थोड़ी शक्ल की जिंदगी बच्चे को देखूँ, बचपन पूछे कैसी हो गयी आजकल की जिंदगी #currentsituation