आज टीवी सबका सबसे ख़ास हो गया है घर का सत्यानाश हो गया है आज हर घर की कहानी टीवी सीरियल सा हो गया है दिन हो या रात फुरसात मिलते ही घर के महिला बच्चे या बड़े रिमोट हाँथ में ले टीवी के सामने होते है घर का माहौल भी हो गया टीवी सा सास कभी बहु पर बहु कभी सास पर भारी परती है बच्चे अब खेल का मैदान भूल सा गए हाथो में किताब नही तो मोबाइल और इससे भी नही तो टीवी के सामने होते है आज टीवी सबका सबसे ख़ास हो गया है घर का सत्यानाश हो गया है एक वक़्त था, जब शनिवार इतवार की रात को इंतजार टीवी पर सीरियल सिनेमा का होता था उस इंतजार में खास मजा था,अब कहा .... माँ अब बच्चों को संस्कार भी संस्कार चैनल दिखा कर देती हैं हर सीरियल के किरदार लगने लगे है उन्हें सच्चे इसलिये हर रिश्ता हो गए कच्चे अब वक्त रहा नही किसी के पास दो चार बातें करें अपनो के साथ हर कोई रहता तनावग्रस्त हो गये है सब रोगों से ग्रस्त पहले उम्र होते थे 90,95 अब सिमट गई है 50,60 पर अब घर में कुछ हो न हो टीवी होना है जरूरी आज टीवी सबका सबसे ख़ास हो गया है घर का सत्यानाश हो गया है ...।। #NojotoQuote T V