देखा है, न जाने, कितने हसीन चेहरों को, पर आपके सामने, सब फीके नज़र आते है, ऐसा नही की वो, खूबसूरत नही, बस आपकी सादगी से, मात खा जाते है, वो ओढ़ ले भले ही, शराफत का चोला, पर आपकी शराफत पे, बिखर से जाते है, उनके चेहरों पे खुशी, कांटों सी लगती है, आपकी एक मुस्कान, न जाने कितने, खुशियों के रंग, बिखेरती है, देखा है.......✍️