Nojoto: Largest Storytelling Platform

@profundityofink ©Profundity Of Ink *_"मन की बात"

@profundityofink

©Profundity Of Ink *_"मन की बात"_* 💐

हम सब की ज़िन्दगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स ज़रूर होता है जिसे हम कभी खोना नहीं चाहता। सवाल ये है हम उसे अपने पास ताउम्र रखने के लिए कर क्या रहें है। ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उसे कभी दुखी ना होने दे, उसकी खुशी का ध्यान रखें वगैरह वगैरह। इन सब से भी ऊपर कोई चीज़ है तो वो है "भरोसा" हमें एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक तब हो जाता है जब हम किसी से प्यार करते है। रिश्ते दूर तक जाते है और कामयाब भी होते है अगर उनमें होता है "भरोसा"।
©shayraanshy_✒

Name- Anshika💙
Ig- shayraanshy_💫
@profundityofink

©Profundity Of Ink *_"मन की बात"_* 💐

हम सब की ज़िन्दगी में कोई ना कोई ऐसा शख्स ज़रूर होता है जिसे हम कभी खोना नहीं चाहता। सवाल ये है हम उसे अपने पास ताउम्र रखने के लिए कर क्या रहें है। ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उसे कभी दुखी ना होने दे, उसकी खुशी का ध्यान रखें वगैरह वगैरह। इन सब से भी ऊपर कोई चीज़ है तो वो है "भरोसा" हमें एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखना अत्यंत आवश्यक तब हो जाता है जब हम किसी से प्यार करते है। रिश्ते दूर तक जाते है और कामयाब भी होते है अगर उनमें होता है "भरोसा"।
©shayraanshy_✒

Name- Anshika💙
Ig- shayraanshy_💫