Nojoto: Largest Storytelling Platform

परखने को सब परखते है समझने को समझे तो जताया जाए

परखने को सब  परखते है 
समझने को समझे तो जताया जाए 
अपना कहने को सब है 
पर जरूरत पर साथ दे तो बताया जाय 
कहने को तो सब समझाते है 
पर कोई मुझे समझे तब तो समझा जाए 
बस विचार है अपना अपना 
भीड़ तो बहुत है इस दुनिया में 
पर उस भीड़ से कोई एक अपना निकले 
तो अकेला पन कम हो, ये माना जाए 
बस वक्त ही तो सही नही है 
वक्त कब बदलें, ये वक्त बदले  तो बताया जाय 
जिंदगी अब बस सिर्फ  बोझ सी लगती है 
ना जाने कब तक इस बोझ को उठाया जाए 
और इस जिंदगी को जिंदगी की तरह जिया जाए 
ना जाने कब इस जिंदगी को जिंदगी की तरह जिया जाए ।।।।
 शिविय वर्मा ......

©shiviya
  परखने को सब  परखते है 
समझने को समझे तो जताया जाए 
अपना कहने को सब है 
पर जरूरत पर साथ दे तो बताया जाय 
कहने को तो सब समझाते है 
पर कोई मुझे समझे तब तो समझा जाए 
बस विचार है अपना अपना 
भीड़ तो बहुत है इस दुनिया में

परखने को सब परखते है समझने को समझे तो जताया जाए अपना कहने को सब है पर जरूरत पर साथ दे तो बताया जाय कहने को तो सब समझाते है पर कोई मुझे समझे तब तो समझा जाए बस विचार है अपना अपना भीड़ तो बहुत है इस दुनिया में #Poetry

171 Views