Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले तो सड़क बहुत अच्छा था बस दो ही सड़क होते थे.

पहले तो सड़क बहुत अच्छा था बस दो ही सड़क होते थे.
 ना ज्यादा भीड़ ना ज्यादा लोग थे अपने हिसाब से चलते थे.

और आज देखो.. सड़कों की तो संख्या ही बहुत है.. यही सड़क सभी का घर छीन ले रहे हैं..

 घर तो बहुत कम ही देखेंगे..
 और सड़क की संख्या बहुत है..
 आगे भी चलकर यही सड़क हमारा घर छीन लेगा और रहने का कहीं ठिकान भी नहीं रहेगा...

 कहीं देखों घर तोड़कर सड़क पुल बनवा रहे हैं..
 बहुत लंबी लंबी कतारे लगी है सड़कों की..

 अपने नजरियों से देखो तो..
 सड़क का भी दोष नहीं है.
 वह तो इंसानों का गलती है जो सड़क बहुत लंबे-लंबे चौड़े-चौड़े बनाए जा रहे हैं और गरीबों का घर छीन कर..

 सड़कों का बसेरा कर रहे हैं..
 एक दिन ऐसा आएगा कहीं घर दिखेगा नहीं सिर्फ सड़क ही सड़क दिखेगा..

🙏अगर मेरा जवाब गलत है तो कमेंट करना 🙏

©Neelam Modanwal
  #LongRoad  Hardik Mahajan Mahi Anshu writer official PRIYANKA GUPTA(gudiya)