Nojoto: Largest Storytelling Platform

*तुम्हे रोना तो आया होगा*

*तुम्हे रोना तो आया होगा*                           
                         ---------------------------.                        


ये लड़की नही, वो लड़की नही,
हर लड़की नही, उन वश्यवो, को भी छोड़ कर जब सिर्फ़ तुम्हे सताया गया होगा, 
रोना ,चीखना-चिल्लाना तो आया होगा, 
मगर बचाने की जगह तुम्हें उन अपनी माँ बहन की रक्षा करने वाले दरिंदों ने अपने मैले हाँथो से तुम्हारे शरीर के हर हिस्से को आजमाया होगा सच बताओ रोना तो आया होगा!!!
जब तुमने मदद के लिए अपने और अपनों को बुलाया होगा ,जिसमें तुमने भगवान का नाम भी लाखों बार पुकारा होगा सच बताओ फिर भी कोई मदद न मिलने पर तुमने खुद के लड़की होने पर सवाल उठाया होगा ,तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
युं तो कन्या के रूप में तुम्हे बचपन से पूजा गया हैं, 
मगर जब तुम्हारे शरीर के हर हिस्से को 5, 6 राक्षसो ने घेरा लगया होगा, 
तब तुमने जरूर अपना देवित्व अपनाया होगा, मगर हाँथी जैसे राक्षसो ने तुम्हारे कोमल बदन को गिराया होगा, 
तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
जब दरिंदो ने चीर हरण की अश्लील नजरों से तुमपर टुक-टुकी लगाई होगी , तुमने द्रौपदी सी भाग्यशाली होने की एक अन्तिम आस तो लगाई होगी , फिर भी तुम्हे कोई कान्हा बचाने न आया होगा तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
हर लड़की के जैसे तुमने भी घर, परिवार, बच्चे और अपने सुनहरे सपनों का आशियाँ सजाया होगा, उन्हें अचानक युं छल्ली होता देख तुम्हे रोना तो आया होगा !!!
(हाँ उन दरिंदों ने एक काम तो अच्छा किया जो तुम्हारी हत्या कर दी , ये समाज तुम्हे लांछन लगा लगा कर मार डालता)
ये सोच तुमने क्या मरने के बाद ज़रा सा भी सुकून पाया होगा?
जिसकी शरीर तो छोड़ो रूह को भी तुमने छेद डाला है, तुम सच बताओ तुम्हे अपना लिंग पुरुष बताने में क्या ज़रा सी भी शर्म न आई होगी, 
अरे मै बताओ तुम किन्नर की प्रजाति में भी नही आ सकते वो भी पवित्र होते है तुम ये झुठला नही सकते!!!
छोड़ो ये सब तुम ये बताओ जब तुम्हारे अर्ध मृत शरीर को भी काटा और जलाया गया होगा, तुम्हारे लाख चीखने और चिल्लाने पर भी उन दरिंदो ने तुम्हे जिंदा दफनाया होगा बताओ अब तो तुमने इस धरती पर दुबारा कभी न जन्म लेने की गुहार को लगाया होगा, ईश्वर को तुम्हारा दुःख  क्या समझ तो आया होगा?

©ruh #रेप #शर्मनाक

#Love
*तुम्हे रोना तो आया होगा*                           
                         ---------------------------.                        


ये लड़की नही, वो लड़की नही,
हर लड़की नही, उन वश्यवो, को भी छोड़ कर जब सिर्फ़ तुम्हे सताया गया होगा, 
रोना ,चीखना-चिल्लाना तो आया होगा, 
मगर बचाने की जगह तुम्हें उन अपनी माँ बहन की रक्षा करने वाले दरिंदों ने अपने मैले हाँथो से तुम्हारे शरीर के हर हिस्से को आजमाया होगा सच बताओ रोना तो आया होगा!!!
जब तुमने मदद के लिए अपने और अपनों को बुलाया होगा ,जिसमें तुमने भगवान का नाम भी लाखों बार पुकारा होगा सच बताओ फिर भी कोई मदद न मिलने पर तुमने खुद के लड़की होने पर सवाल उठाया होगा ,तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
युं तो कन्या के रूप में तुम्हे बचपन से पूजा गया हैं, 
मगर जब तुम्हारे शरीर के हर हिस्से को 5, 6 राक्षसो ने घेरा लगया होगा, 
तब तुमने जरूर अपना देवित्व अपनाया होगा, मगर हाँथी जैसे राक्षसो ने तुम्हारे कोमल बदन को गिराया होगा, 
तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
जब दरिंदो ने चीर हरण की अश्लील नजरों से तुमपर टुक-टुकी लगाई होगी , तुमने द्रौपदी सी भाग्यशाली होने की एक अन्तिम आस तो लगाई होगी , फिर भी तुम्हे कोई कान्हा बचाने न आया होगा तुम्हे रोना तो आया होगा!!!
हर लड़की के जैसे तुमने भी घर, परिवार, बच्चे और अपने सुनहरे सपनों का आशियाँ सजाया होगा, उन्हें अचानक युं छल्ली होता देख तुम्हे रोना तो आया होगा !!!
(हाँ उन दरिंदों ने एक काम तो अच्छा किया जो तुम्हारी हत्या कर दी , ये समाज तुम्हे लांछन लगा लगा कर मार डालता)
ये सोच तुमने क्या मरने के बाद ज़रा सा भी सुकून पाया होगा?
जिसकी शरीर तो छोड़ो रूह को भी तुमने छेद डाला है, तुम सच बताओ तुम्हे अपना लिंग पुरुष बताने में क्या ज़रा सी भी शर्म न आई होगी, 
अरे मै बताओ तुम किन्नर की प्रजाति में भी नही आ सकते वो भी पवित्र होते है तुम ये झुठला नही सकते!!!
छोड़ो ये सब तुम ये बताओ जब तुम्हारे अर्ध मृत शरीर को भी काटा और जलाया गया होगा, तुम्हारे लाख चीखने और चिल्लाने पर भी उन दरिंदो ने तुम्हे जिंदा दफनाया होगा बताओ अब तो तुमने इस धरती पर दुबारा कभी न जन्म लेने की गुहार को लगाया होगा, ईश्वर को तुम्हारा दुःख  क्या समझ तो आया होगा?

©ruh #रेप #शर्मनाक

#Love
sonart9381213757078

ruh

New Creator