रास्ते मंज़िल का पता देते है। थोड़ा सा चलते ही बता देते है। गलत रास्ते घर का छोड़ते न घाट का इतिहास तो हमें यही सलाह देते है। मंज़िल की तलाश में जो घर से निकले है। सही रास्तों की बदौलत मंज़िल उन्हें मिली। जिसने जैसी राह चुनी थी उसने वैसा ही पाया! सही मंज़िल के लिए सही रास्ता अपनाया। Challenge-164 #collabwithकोराकाग़ज़ कोलाब कीजिए और बताइए गलत रास्ते अपनाकर सही मंज़िल कैसे मिल जाएगी। चाहे दोनों विषयों पर एक लेखक लिखे या एक विषय पर लिखकर दूसरे लेखक को आमंत्रित करे। (Font=Eczar=13) #गलतरास्तेसहीमंज़िल #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️