यह सोच कर किसी से घृणा या दुर्व्यवहार न करें कि, "यह मुझसे भिन्न है!" यह भिन्नता ही तो उसकी पहचान है! भिन्न - भिन्न रंग और आकार के फ़ूलों से एक बगिया सुन्दर लगती है पूर्णता प्राप्त करती है! वैसे ही भिन्न - भिन्न विशेषताओं से भिन्न- भिन्न व्यक्तित्वों से ये जीवन और दुनिया सुन्दर लगती है पूर्णता को प्राप्त करती है!! #भिन्नता ही तो पहचान है #23. 07.20 #320