खफा हुवे बस एक मौसम का जाना था वो मगरूर मैं मदीरा में चूर रहा शहनाई उसकी गली में बजने लगी मदहोश हूँ मैं मुझे शोर सुनाई देने लगा कुछ आगे बढ़ा तो जशन खुद का लगता है हर कोई जो आखिर आके मुझसे मिलता हैं बस एक ने चुरा रखी है नजरे हमसे बगल मैं जैसे चोर बचा के रखा है खेला करते थे लुका छुप्पी बचपन मैं तीनों कभी पकड़ ना पता था उनको मैं तब भी पकडूँगा तो जोश ख़ुशी का होगा सोचा था कुछ ऐसे जीता , जीत तमाशा सबने देखा हारे हुवो को हार गले में सबने देखा ©Yash Verma #halfmoon #FakeLove #Broken #Hindi #killdil #sweetpoison