Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार का समंदर तेरे इश्क के समंदर में हमने खुद क

प्यार का समंदर 

तेरे इश्क के समंदर में हमने खुद को डुबो दिया हैं,
क्या और कैसे बताएँ हम तुमसे कितना प्यार करते हैं।
खुद को भूलकर हम तुम्हें अपना बनाना चाहते हैं,
कहीं होना जाए एक पल कि भी दूरी तुमसे यह सोचने से डरते हैं।  To my love Devanshi,

प्यार का इजहार करने के लिए भी हम तैयार बैठे हैं,
पर कम्बख्त हम तुम्हें खोने से भी डरते हैं।
ये कैसा नशा छाया हुआ हैं हमारे दिल में तेरे इश्क का,
जितना ज्यादा तुम हमको दूर करते हो उतना ही हम तुम्हें पास महसूस करते हैं।
नहीं सोच पाते तुमसे जुदा होने के ख्याल को,
कहीं होना जाए कोई गलती इसिलिये तुमसे कहने से कतराते हैं।
प्यार का समंदर 

तेरे इश्क के समंदर में हमने खुद को डुबो दिया हैं,
क्या और कैसे बताएँ हम तुमसे कितना प्यार करते हैं।
खुद को भूलकर हम तुम्हें अपना बनाना चाहते हैं,
कहीं होना जाए एक पल कि भी दूरी तुमसे यह सोचने से डरते हैं।  To my love Devanshi,

प्यार का इजहार करने के लिए भी हम तैयार बैठे हैं,
पर कम्बख्त हम तुम्हें खोने से भी डरते हैं।
ये कैसा नशा छाया हुआ हैं हमारे दिल में तेरे इश्क का,
जितना ज्यादा तुम हमको दूर करते हो उतना ही हम तुम्हें पास महसूस करते हैं।
नहीं सोच पाते तुमसे जुदा होने के ख्याल को,
कहीं होना जाए कोई गलती इसिलिये तुमसे कहने से कतराते हैं।