Nojoto: Largest Storytelling Platform

नज्म ऐ वफ़ा ---------------------- नज्में ऐ वफ़ा आप

नज्म ऐ वफ़ा
----------------------
नज्में ऐ वफ़ा आप सब को बताये कैसे?
दिल रो रहा है इसको चुप कराये कैसे?
जख्म दे गया है वो जालिम उन जख्मो को
सब के सामने दिखाएं कैसे?
नाज़ था हमे जिसकी मुहोब्बत पर
उस नाफरमान के जुल्मो की दास्तान आप सब
को सुनाए कैसे?
नज्म मेरी उदास है और दिल मे तूफ़ान उमड़ रहा है
उस तूफान को शांत कराये कैसे?
रोजे चल रहे है और भूख भी लगी है
पेट मे कूद रहे चूहों को शांत कराए कैसे?
बड़ी मुश्किल का ये आलम है इस नामुराद
आशिक को सबक सिखाए कैसे?
आदाब 🤲

©Pooja Udeshi नज्में ऐ वफ़ा #vafaa 

#sunkissed
नज्म ऐ वफ़ा
----------------------
नज्में ऐ वफ़ा आप सब को बताये कैसे?
दिल रो रहा है इसको चुप कराये कैसे?
जख्म दे गया है वो जालिम उन जख्मो को
सब के सामने दिखाएं कैसे?
नाज़ था हमे जिसकी मुहोब्बत पर
उस नाफरमान के जुल्मो की दास्तान आप सब
को सुनाए कैसे?
नज्म मेरी उदास है और दिल मे तूफ़ान उमड़ रहा है
उस तूफान को शांत कराये कैसे?
रोजे चल रहे है और भूख भी लगी है
पेट मे कूद रहे चूहों को शांत कराए कैसे?
बड़ी मुश्किल का ये आलम है इस नामुराद
आशिक को सबक सिखाए कैसे?
आदाब 🤲

©Pooja Udeshi नज्में ऐ वफ़ा #vafaa 

#sunkissed
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9